मुंबई. महाराष्ट्र मनसुख हिरेन की हत्या और सचिन वझे केस को लेकर महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार घिरी हुई है। इसी बीच सांसद नवनीत राणा की भी काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने संसद में मुद्दा उठाया कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें जान से मारने और जेल में डालने की धमकी दी है। नवनीत ने यह आरोप लगाते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है। हालांकि सांसद अरविंद सावंत ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया है। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं यह खूबसूरत सांसद नवनीत राणा...