अहमदनगर. महाराष्ट्र के अहमदनगर में सिविल अस्पताल (ahmednagar district hospital के आईसीयू वार्ड में भीषण आग ( fire in icu ward ) लग गई। जिसमें 11 कोरोना मरीजों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई के झुलनसे की खबर है। दुखद बात यह है कि मरने वाले सभी कोरोना के मरीज थे। महाराष्ट्र के अस्पतालों में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी आए दिन ऐसी खबरें लगातार सामने आती रही हैं। आग लगने की वजह चाहे शॉर्ट-सर्किट हो या फिर ऑक्सीजन टैंक लीक। लेकिन इन सबके बाद भी प्रशासन अलर्ट नहीं रहता है। आलम यह होता है कि अस्पतालों में आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन भी नहीं रहते हैं। पढ़िए महाराष्ट्र में आग बनी काल जिसमें समा गईं कई जिंदगियां...