3 साल की मासूम के आंसू नहीं देख पाए CM ठाकरे, बच्ची के माता-पिता को फोन कर लगा दी क्लास...

पुणे, कोरोना के कहर से बचने के लिए आज कल हर कोई सरकार के बनाए नियमों का पालन कर रहा है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक मां अपनी तीन साल की बच्ची को यह कहते हुए डांट रही हैं कि उसने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो वह ‘उद्धव अंकल’ यानी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में उसकी शिकायत कर देगी। जब यह वीडियो वायरल हुआ और किसी तरह मुख्यमंत्री तक पहंचा तो उन्होंने बच्ची से फोन पर बात की।

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2020 2:06 PM IST / Updated: Jun 08 2020, 07:44 PM IST

14
3 साल की मासूम के आंसू नहीं देख पाए CM ठाकरे,  बच्ची के माता-पिता को फोन कर लगा दी क्लास...

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें तीन साल की बच्ची अंशिका शिंदे एक दूध वाले को पैसे देते समय नोटों को छू लेती है। ऐसे में बच्ची की मां उसको जमकर डांट लगाती हैं। साथ ही कहती हैं कि यह बात वह 'उद्धव अंकल' को बताएंगी। 

24

वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार के दिन जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बच्ची के पिता फोन किया तो वह शॉक्ड थे। सीएम ने अंशिका से बातचीत की और कहा आपको अगर मम्मी पापा डांटे तो मुझको बताना मैं उनकी खबर लेता हूं। 

34


बच्ची के पिता ने बातचीत के दौरान बताया कि अंशिका सीएम आपको बहुत ही पसंद करती है। ठाकरे ने कहा-वह एक अच्छी शिवसैनिक है उसको आप परेशान ना करें। आखिर में ठाकरे ने बच्ची से कहा आप अपने मम्मी पापी की गुड गर्ल हो उनकी सारी बातें मानना।  अगर वह फिर से आपको डांटे तो बताना।

44


बता दें कि अंशिका के माता पिता शिंदे परिवार पुणे के विश्रांतवाडी मे रहता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos