दरअसल, यह भयावह मंजर बीड जिले की अंबेजोगाई तहसील का है। जहां 8 लोगों ने कोरोना महामारी के चलते दम तोड़ दिया था। जब श्मशान घाट में जगह नहीं बची तो एक साथ 8 चिताओं को आग दी गई। बताी दें कि इन मरने वालों में सिर्फ एक कम उम्र का है, जबकि सभी मृतक 60 साल से ऊपर के हैं।