मुंबई। कोरोनावायरस (CoronaVirus) का खतरा फिर मंडराने लगा है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के नए केस भी लगातार मिल रहे हैं, ऐसे में लोगों के अंदर कोरोना का डर भी देखने को मिल रहा है। इसी डर का कुछ लोग जमकर फायदा उठाकर रहे हैं। महाराष्ट्र के हिंगोली (Hingoli) जिले में गधी का दूध (Donkeys milk) 10 हजार रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। दूध बेचने वालों का दावा है कि गधी का दूध पीने से शरीर में इम्यूनिटी बढ़ती है और इससे कोरोना जैसी महामारी से भी सुरक्षित रहते हैं। हालत यह है कि गधी का दूध लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों के बाहर खड़े हो रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...