छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मुंबई के पहले रेस्तरां की सफलता ने भारतीय रेलवे को ऐसे और रेस्तरां शुरू करने के लिए बढ़ावा दिया था। रेलवे ने कुर्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनस में भी ऐसा ही एक रेस्तरां शुरू करने की योजना बनाई है और इसका नाम बोगी वोगी रखा है। कल्याण स्टेशन, लोनावाला, नेरल, चिंचवड़, मिराज और इगतपुरी सहित अन्य स्थानों पर इस तरह के और रेस्टोरेंट बनाने की योजना है।