मलवानी थाने की अधिकारी ने बताया कि सातों आरोपियों पर दुष्कर्म, आपराधिक धमकी, जबरन वसूली समेत अन्य अपराधों के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं। रेप और गैंगरेप करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनकी उम्र 18 से 23 साल के बीच है। यह सभी आरोपी पीड़िता को इंस्टाग्राम पर मिले थे। पुलिस ने कहा कि दो आरोपियों की तलाश और की जा रही है, हालांकि इन्होंने रेप नहीं किया, लेकिन वह इस घटना को दौरान मौके पर मौजूद थे।