मुंबई (महाराष्ट्र). देश में एक तरफ कोरोना तबाही मचा रहा है, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं और लड़कियों के साथ अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। मुंबई से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जो रोंगटे खड़ी करने वाली है। जहां एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ एक ही रात में तीन अलग-अलग जगहों पर रेप और गैंगरेप किया गया। पढ़िए कैसे लड़की के दोस्त ही बने दरिंदे...
दरअसल, दरिंदगी की हद पार कर देने वाला यह मामला 31 मई और 1 जून की रात नाबालिग बच्ची के साथ मलाड वेस्ट थाने में घटी। जहां लड़की के साथ उसके सोशल मीडिया 4 दोस्तों ने अलग-अलग जगहों पर ले जाकर रेप किया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।
25
पुलिस ने बताया कि 31 मई को पीड़िता के परिजनों ने अपनी बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने मलाड वेस्ट थाने में पहुंचे हुए थे। लड़की नाबालिग थी, इसलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन अगले ही दिन बच्ची अचानक घर लौट आई, जब उसने अपनी आपबीती सुनाई तो पुलिस से लेकर परिजन तक दंग रह गए।
35
पीड़िता ने बताया कि उसकी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर लड़कों से दोस्ती हुई थी। इनमें से एक दोस्त ने अपने बर्थडे पार्टी रखी थी। हम सभी लोग मड इलाके में एक होटल के बाहर मिले थे और उन्होंने वहीं बर्थडे सेलिब्रेट कर कार में केक काटा। कुछ देर बाद दो दोस्तों ने लड़की को कार के अंदर जबरदस्ती करते हुए रेप किया। इसके बाद वह लड़की को मलाड एरिया दूसरे दोस्त के घर छोड़ दिया, जहां उसके साथ दोस्त ने भी रेप किया। इसके बाद लड़की अपने घर न जाकर दूसरे दोस्त के घर चली गई, लेकिन वहा भी उसके राथ रेप किया गया।
45
मलवानी थाने की अधिकारी ने बताया कि सातों आरोपियों पर दुष्कर्म, आपराधिक धमकी, जबरन वसूली समेत अन्य अपराधों के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं। रेप और गैंगरेप करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनकी उम्र 18 से 23 साल के बीच है। यह सभी आरोपी पीड़िता को इंस्टाग्राम पर मिले थे। पुलिस ने कहा कि दो आरोपियों की तलाश और की जा रही है, हालांकि इन्होंने रेप नहीं किया, लेकिन वह इस घटना को दौरान मौके पर मौजूद थे।
55
नाबालिग पीड़िता के साथ जिस तरह से हैवानियत की घटना हुआ है वह ऐसे लोगों के लिए सबक है, जो सोशल मीडिया पर बिना किसी को जाने-पहचाने उनसे दोस्ती कर लेते हैं। फिर उनके साथ वारदात हो जाती है। इसलिए किसी भी अजनबी पर यकीन नहीं करना चाहिए। पता नहीं उसके दिल में क्या चल रहा है और आप उसके शिकार हो जाएं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।