दीपाली ने लिखा कि शिवकुमार उनको छुट्टी नहीं देता था। प्रेग्नेंट होने के बावजूद मुझे जान बूझकर कच्चे रस्ते पर घुमाया। जिसके चलते मेरा अबॉर्शन हुआ। उसके बावजूद मुझे अवकाश नहीं दिया गया। इतना ही नहीं शिवकुमार मुझे, जूनियर्स, गांव वालों, मजदूरों के सामने गालियां दिया करते थे। मुझे देर रात मिलने के लिए बुलाते थे। वह अश्लील बातें करते थे। दीपाली ने अपने चार पन्नों के सुसाइड नोट में आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि कोई ओर दूसरा इसका शिकार न बने।