गजब: दूध बेचने के लिए किसान ने खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर, हर तरफ हो रही रईसी की चर्चा


मुंबई (महाराष्ट्र). खुद का हेलीकॉप्टर तो देश के अरबपति बिजनेसमैन अंबानी और अदाणी जैसों के पास होता है। लेकिन महाराष्ट्र के भिवंडी में एक किसान ने दूध बेचने के लिए हेलीकॉप्टर खरीदा है। यह सुनकर हर किसी को यकीन नहीं हो रहा है, लेकिन यह सच है। इस शख्स की चर्चा इस समय हर तरफ हो रही है। इतना ही नहीं अपने ही खेत में हेलीपैड का निर्माण भी करवा लिया है। आइए जानते हैं किसान के बारे में...
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2021 1:09 PM IST / Updated: Feb 15 2021, 07:07 PM IST
15
गजब: दूध बेचने के लिए किसान ने खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर, हर तरफ हो रही रईसी की चर्चा

भिवंडी इलाके में रहने वाले किसान और कारोबारी जनार्दन भोईर ने दूध के बिजनेस के लिए 30 करोड़ रुपए में इस हेलीकॉप्टर को खरीदा है। उनका कहना है कि उनको बिजनेस के सिलसिले में देश के कई राज्यों और विदेश भी जाना पड़ता है। जिसमें उनका बहुत समय बर्बाद होता है, टाइम बचाने के लिए यह हेलीकॉप्टर खरीदा गया है।
 

25


रविवार को जनार्दन भोईर के गांव में ट्रायल के लिए हेलीकॉप्टर लाया गया था। जिसमें उन्होंने अपने साथ-साथ गांव के कई लोगों को बिठाकर घुमाया था। जैसे यहां हेलीकॉप्टर पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ लग गई। हर कोई उसमें बैठना चाहता था, जनार्दन ने कहा कि सभी वह इसमें बिठाएंगे, बस डिलीवरी हो जाने  दीजिए। 

35


भोईर के बारे में बताया जाता है कि वह उनके पास करीब 100 करोड़  से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। उन्होंने यह संपत्ति खेती और दूध के कारोबार से बनाई है। खेती और दूध के अलावा उनका रियल स्टेट का भी कारोबार है। जिसके चलते वह अक्सर टूर पर रहते हैं।  जनार्दन का कहना है कि महीने में 15 दिन वह डेयरी के कारोबार के लिए पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान जैसे इलाकों में जाना पड़ता है।

45

कारोबारी  जनार्दन ने अपने घर के पास 2.5 एकड़ जमीन पर हेलीपैड का निर्माण भी करवाया है। इस जगह पर उन्होंने पायलट का रूम और टेक्नीशियन रूम बनवाए हैं। बता दें कि 15 मार्च को विदेश से उनके पास हेलिकॉप्टर की डिलीवरी होनी है।
 

55


बता दें कि जिस भिंवडी इलाके में जनार्दन भोईर रहते हैं वहां पर की बड़ी कंपनियों की गोदाम हैं। जहां किसानों को ऊंची कीमत में किराया मिलता है। इस इलाके के लोगों के पास लग्जरी कारें और बड़े-बड़े महल जैसे मकान बने हुए हैं। इतना ही नहीं  अमेरिका के राष्ट्रपति के काफिले में चलने वाली कैडिलैक कार भी पहली बार मुंबई में नहीं, बल्कि भिंवडी इलाके में  खरीदी गई थी। यहां के लोग जिस रईसी से रहते हैं उसको जानकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी हैरानी में रहते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos