दरअसल, यह कमाल करने वाली बुजुर्ग महिला का नाम आशा अम्बाड़े है। जिन्होंने नासिक के हर्षगढ़ किले की चढ़ाई की है, इस चढ़ाई को हिमालयन माउंटेनियर दुनिया का सबसे खतरनाक ट्रैक मानते हैं। यहां कई जगह 80 डिग्री से ज्यादा की खड़ी चढ़ाई भी है फिर भी बुजुर्ग दादी ने अपनी हिम्मत नहीं हारी।