साल 1990 में बतौर सब-इंस्पेक्टर महाराष्ट्र पुलिस जॉइन करने वाले सचिन वझे की की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। उनकी रियल लाइफ में इस समय सस्पेंस थ्रिलर चल रहा है। वह कई किरदार जी चुके हैं, कभी नेता, पुलिस और अब उनका नाम क्रिमिनल की लिस्ट में शामिल होने हो गया है। वह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में भी मशहूर हुए। वहीं एक मामले में उनको सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने राजनीति की राह अपनाकर शिवसेना का दामन थाम लिया। फोर्स से बाहर रहने के दौरान, वझे ने दो किताबें भी लिखीं। एक शीना बोरा मर्डर केस पर और दूसरी डेविड हैडली पर। इतना ही नहीं वह एक अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट भी चला चुके हैं।