पुणे (महाराष्ट्र). गर्मी का समय शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं होने लगती हैं। गर्मियों में नमी कम होती है और तापमान बढ़ जाता है इसलिए कोई भी चीज आसानी से आग पकड़ लेती है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है। जहां आग लगने से करीब 450 दुकानें जलकर राख हो गईं। बताया जाता है कि इस हादसे में व्यापारियों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।