फैशन स्ट्रीट बन चुका था राख का ढेर
बता दें कि पुणे के एमजी रोड पर मौजदू फैशन स्ट्रीट एक फेमस विंडो शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जहां कपड़े, जूते, चश्मे और अन्य सामान बेचने वाले छोटी दुकानें लगती हैं। इस बाजार में 500 से अधिक स्टॉल हैं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि सबकुछ जलकर खत्म हो गया।