दरअसल, यह अनोखा मामला पुणे के मुलशी गांव का है, जहां ग्राम पंचायत चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान हुआ था। इस चुनाव में मुलशी गांव से विजय साठे उम्मीदवार थे। विजय की 113 साल की दादी सरुबाई साठे ने सुबह अपने पोते को वोट दिया और रात में उनका निधन हो गया। वहीं जब 18 जनवरी को वोटों की गिनती हुई तो विजय साठे ने एक वोट के अंतर से जीत हासिल की।