वेबनार का हाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी ने कागज पर लिखा-फोटो लेते रहे..लोगों ने ले ली चुटकी

मुंबई. 'काम करो न करो..लेकिन दिखाना चाहिए!' ऐसा ही कुछ यहां देखने को मिला। यह हैं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस की पत्नी अमृता। इनकी खुद की अपनी एक पहचान है। सामाजिक कार्यों में ये बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं। साथ ही सांस्कृतिक और कला के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। लेकिन यहां जाने-अनजाने हुई एक गलती से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। अमृता पिछले दिनों कम्यूनिटी हेल्थ सर्विस-2019-20 की एक वेबनार वर्कशॉप में शामिल हुईं। इस दौरान उनके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इनमें से एक फोटो ने उन्हें ट्रोल करा दिया। इस फोटो में टेबल पर संबंधित वर्कशॉप का कोई कागज रखा हुआ है। इस पर पेन से लिखा गया है-'फोटो लेते रहो!' 

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2020 3:52 AM IST
15
वेबनार का हाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी ने कागज पर लिखा-फोटो लेते रहे..लोगों ने ले ली चुटकी

वेबनार में अमृता फडवणीस गंभीर मुद्रा में बैठी दिखाई दीं। टेबल पर वो कागज रखा था, जिस पर लिखा था-फोटो लेते रहो।
 

25

यह वो कागज है, जिस पर लिखा हुआ है कि फोटो लेते रहो। हालांकि यह किस संबंध में लिखा गया था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

35

अमृता सोशल एक्टिविटीज में लगातार सक्रिय रहती हैं। यह वेबनार इसी का एक हिस्सा था।

45

बहरहाल, फोटो लेते रहो..वाले कागज को लेकर सोशल मीडिया पर अमृता फडवणीस ट्रोल हो गईं।

55

अमृता फडवणीस के इन फोटोज ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करा दिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos