Round-up 2021 : इस साल की 10 तस्वीरें, किसी ने गुदगुदाया तो किसी ने इमोशनल किया, कुछ दे गईं जिंदगी की बड़ी सीख


मुंबई : साल 2021 चंद दिनों बाद अलविदा कहने को है। हम नए साल में प्रवेश करने वाले हैं। लेकिन कोविड-19 महामारी के बीच बीता ये साल कई मायनों में काफी यादगार भी रहा। इस साल कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। कुछ तस्वीरों ने खूब गुदगुदाया तो कुछ ने हमें इमोशनल भी किया, वहीं कुछ ने जिंदगी की बड़ी सीख भी दीं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया यूजर्स ने लाइक किया शेयर किया और जमकर तारीफ भी की। देखिए ऐसी ही तस्वीरें..

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 21 2021, 08:00 AM IST

110
Round-up 2021 : इस साल की 10 तस्वीरें, किसी ने गुदगुदाया तो किसी ने इमोशनल किया, कुछ दे गईं जिंदगी की बड़ी सीख

मुंबई पुलिस को सैल्यूट
मुंबई (Mumbai) पुलिस कभी फिल्मी अंदाज में, तो कभी सोशल मीडिया ट्रेंड को लेकर लोगों को विभिन्न सुरक्षा नियमों और दिशानिर्देशों के बारे में जागरूक करती है। कुछ महीने पहले मुंबई पुलिस के एक जवान ने बुजुर्ग दिव्यांग का हाथ पकड़कर उसे सड़क पार करवाया, तो लोग उसके फैन हो गए। जैसे ही यह तस्वीर सामने आई लोगों ने खूब सराहना की। IAS अफसर से लेकर सामाजसेवी और पब्लिक सभी ने दिल खोलकर इस पुलिस वाले की तारीफ की।

210

यूं छुपके बैठ, न इंतजार करो, आगे आओ अपना बचाव करो
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के दौरान मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले से ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जिसे देखकर हर कोई स्वास्थ्य कर्मियो को दिल से सलाम करने लगा। स्वास्थ्य निदेशादलय द्वारा कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुछ स्वास्थ्यकर्मी खेतों में जाकर लोगों को कोरोना का टीका लगा रहे हैं। इन्ही दिल छू लेने वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वास्थ्य निदेशादलय ने लिखा - यूं छुपके बैठ न इंतजार करो, आगे आओ अपना बचाव करो। कुछ यही संदेश देते हुए शहडोल में स्वास्थ्य विभाग के जुझारू कार्यकर्ता घर खलिहान में जा-जाकर लोगों को कोविड से सुरक्षा का टीका लगा रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब लाइक किया गया।

310

बागपत वाले चाचा
ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत जिले से। जहां दो गुट आपस नें लाठी-डंडे से जमकर मारपीट करते हुए नजर आए थे। इस लड़ाई में शामिल एक लंबे बालों वाले चाचा भी वायरल हुए थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी। थोड़े ही दिन बाद उनकी एक और तस्वीर वायरल हुई। बागपत वाले चाचा नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर इस शख्स को लोगों ने आइंस्टीन चाचा भी कहा। सोशल मीडिया पर लोग चाचा के फैन हो गए थे। चाचा की तस्वीर देखकर लोगों को हंसी आ रही थी।

410

SDOP का देसी स्टाइल
मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में एक शादी खूब चर्चा का विषय बनी। यहां पर SDOP संतोष पटेल देसी स्टाइल में साइकिल पर अपनी दुल्हन को बैठाकर देवी-देवता के पूजन के लिए ले गए। SDOP संतोष पटेल ने बेहद ही सादे तरीके से हिंदू रीति-रिवाजों और संस्कृति और संस्कारों के साथ शादी की। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और चारों तरफ खूब चर्चाएं हुईं।

510

नोटों की गड्डी से भरी अलमारी
साल 2021 में आयकर विभाग ने एक छापेमारी की, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इस फोटो में एक अलमारी दिखाई दे रही है, जिसको देख शायद आप भी हैरान हो सकते है क्योंकि इस अलमारी में कपड़े नहीं बल्कि 142 करोड़ से भी अधिक नकदी भर कर रखी हुई थी। इस नोटों की गड्डी से भरी अलमारी की तस्वीर को देख इंटरनेट यूजर्स खूब मजे लिए।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हैदराबाद (Hyderabad) की हेटरो फार्मा की 50 लोकेशंस पर छापेमारी की गई है। ये वही कंपनी है, जो भारत में रेमडेसिविर इंजेक्शन बना रही थी। 

610

लेडी सिंघम
इस साल सोशल मीडिया पर लेडी सिंघम की भी खूब चर्चा हुई। चेन्नई (Chennai) शहर में बाढ़ के बीच सिटी की लेडी सिंघम इंस्पेक्टर राजेश्वरी की तस्वीर देशभर में वायरल हुई। हर तरफ उनके जज्बे को सलाम किया गया। महिला इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने टीपी चत्रम इलाके में मौजूद कब्रिस्तान में जब एक व्यक्ति को बेसुध अवस्था में देखा तो उसे अपने कंधे पर लादकर ऑटो में बिठाया ताकि वक्त रहते उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके। महिला अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ और उसे देखकर हर कोई इनको सैल्यूट करने लगा। सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) ने भी राजेश्वरी की जमकर तारीफ की थी।

710

हाथी के बच्चे का प्यार
कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक हाथी का बच्‍चा अपनी मां से बिछड़ जाता है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वन विभाग की टीम ने उस बच्‍चे का रेस्‍क्‍यू कर उसकी मां से मिलवाया था। वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था और इमोशनल भी हुए थे। इसके थोड़े ही दिन बाद 14 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर उसी दिन की एक तस्‍वीर सामने आई। इस तस्‍वीर में वो हाथी का बच्‍चा वन अधिकारी को गले लगा रहा है। इस तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया।

810

बेटे को मां का सैल्यूट
दुनिया में सबसे खुशनसीब वो मां-बाप होते हैं, जिसका बच्चा उसी के विभाग का बड़ा कोई बड़ा अधिकारी बन जाए। सोशल मीडिया पर समाज को एक बड़ी सीख देती एक फोटो इस साल धड़ल्ले से वायरल हुई। जिसमें एक मां अपने बेटे को सैल्यूट करती हुई नजर आई। ये तस्वीर गुजरात (Gujrat) की थी। जहां एक मां की खुशी का ठिकाना उस वक्त नहीं रहा, जब उसने अपने डीएसपी बेटे को सैल्यूट किया। मां को इस तरीके से सैल्यूट करता देख जवाब में बेटे ने भी अपनी मां को सैल्यूट किया क्योंकि वह आज उसी की वजह से अधिकारी बन पाया। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हुई और लोगों ने तारीफों के पुल बांधे।

910

सब्जी बेचते IAS अफसर
उत्तर प्रदेश के एक IAS अफसर की सब्जी बेचते हुए तस्वीरें वायरल हुई। सब्जी बेच रहे IAS अफसर का नाम अखिलेश मिश्र बताया गया। वह इन दिनों ट्रांसपोर्ट विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी हैं। तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इस तस्वीर में अखिलेश मिश्र किसी बाजार में एक सब्जी की दुकान पर बैठे हुए हैं, जहां से वो सब्जी बेचते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। इन प्रतिक्रियाओं के बाद अखिलेश मिश्र ने फेसबुक पोस्ट कर सफाई दी। उन्होंने बताया कि वे सरकारी कार्य से प्रयागराज गए थे, वापस आते समय एक स्थान पर सब्जी देखने के लिए रुक गए, सब्जी विक्रेता एक वृद्ध महिला थीं, जिसने उनके अनुरोध किया कि मैं उनकी सब्जी पर नजर रखूं, वो एक पल में आती हैं, संभवत: उनका बच्चा दूर चला गया था। इसके बाद वे दुकान पर बैठ गए और इसी बीच कोई ग्राहक और वो सब्जी विक्रेता आ गईं, और उनके एक दोस्त ने यह तस्वीर ले ली।

1010

बैलगाड़ी पर बारात
इस साल यूपी के देवरिया जिले की एक बारात की तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी। इस शादी ने पुरानी परंपराओं की याद ताजा कर दी थी। ये बारात किसी लग्जरी कार, घोड़ा, हाथी में नहीं बल्कि बैलगाड़ी से रवाना हुई थी। सोशल मीडिया पर इस बैलगाड़ी वाली बारात की तस्वीरें, वीडियो खूब वायरल हुई। दूल्हे छोटे लाल पाल ने बताया था कि पेट्रोल-डीजल के आसमान छूने और अपने शौक की वजह से उन्होंने बैलगाड़ी पर अपनी बारात निकाली।

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos