Published : Sep 12, 2021, 02:10 PM ISTUpdated : Sep 12, 2021, 02:12 PM IST
वर्धा( महाराष्ट्र). अगर किसी को गलती से सांप सामने दिख जाए तो वह दहशत से कांप उठते हैं और भागने लगते हैं। लेकिन महाराश्ष्ट्र के वर्धा जिले से जो मामला आया है वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। जहां एक बच्ची रात में गहरी नींद में सोई हुई थी और जहरीले कोबरा नाग उसकी गर्दन में फन फैलाकर बैठा रहा। देखिए रोंगटे खड़े होने वाली तस्वीरें....
दरअसल, यह मामला वर्धा जिले की सेलू तालुका के बोरखेड़ी का है। जहां शुक्रवार एक 7 साल की बच्ची पद्माकर गडकरी रात को घर में सो रही थी। इसी दौरान आधी रात 12 बजे के आसपास कहीं से सांप घुसा और मासूम की गर्दन में लिपट गया। हैरानी की बात यह है कि मासूम कुछ पता तक नहीं चला।
25
सांप लिटपने के दो घंटे बाद जब बच्ची की मां की नींद खुली तो यह डरावना सीन देखते ही उनकी पैरों के तले की जमीन खिसक गई। मां ने परिवार के अन्य परिजनों को उठाया। इसके बाद बच्ची की भी नींद खुल गई। लेकिन सांप फिर भी नहीं हटा। सभी दोनों घबरा गए और सांप को निकालने की काफी कोशिश की, वह एक इंच हिला तक नहीं।
35
बच्ची की रोने की आवाज सुनकर आपपास के लोग जमा हो गए। मासूम भी सांप देखते ही रोने लगी, लेकिन घरवालों ने उसे चुप रहने को कहा। ग्रामीण काफी देर तक उसके हटने का इंताज करते रहे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाया तो किसी ने फोटो खींची।
45
घटना के दो से ढाई घंटे बाद रात दो बजे सांप सांप ने बच्ची के गले से निकलने की कोशिश की। इसी दौरान जब बच्ची ने उसे हाथ से पीठ के नीचे दबाया तो सांप ने लड़की के हाथ को तुरंत काट लिया। डसने के बाद वह भाग गया।
55
परिवार और ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्ची को सेवाग्राम के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मासूम की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।