सांप लिटपने के दो घंटे बाद जब बच्ची की मां की नींद खुली तो यह डरावना सीन देखते ही उनकी पैरों के तले की जमीन खिसक गई। मां ने परिवार के अन्य परिजनों को उठाया। इसके बाद बच्ची की भी नींद खुल गई। लेकिन सांप फिर भी नहीं हटा। सभी दोनों घबरा गए और सांप को निकालने की काफी कोशिश की, वह एक इंच हिला तक नहीं।