हजारों लोगों के सामने जमकर नाची ये महिला सांसद, गोविंदा से अनिल कपूर तक कर चुके हैं इनका प्रचार
अमरावती (महाराष्ट्र). होली का खुमार ऐसा होता है कि उसमें हर कोई रंग जाता है। वह फिर कोई आम आदमी हो या कोई वीआईपी। महिला सांसद नवनीत कौर राणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह आदिवासी महिलाओं के साथ जमकर डांस करते नजर आ रही हैं। उन्होंने एक वीडियो टि्वटर पर भी अपलोड किया है। जहां उनके चहेर पर रंग लगा है और वह अपने क्षेत्रवासियों को होली की बधाई देते हुए भी नजर आ रही हैं। बता दें कि नवनीत महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं।
Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2020 10:27 AM IST / Updated: Mar 12 2020, 07:36 PM IST
दरअसल, नवनीत राणा ने 10 मार्च को अपने जिले मेलघाट का दौरा किया था। जहां पर आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया था। बस नृत्य को देखकर सांसद अपने आपको रोक नहीं सकी और आदिवासियों के बीच जाकर थिरकने लगीं।
नवनीत राणा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में युवा स्वाभिमान पार्टी से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।
बता दें, 2019 में महाराष्ट्र से लोकसभा पहुंचने वाली नवनीत इकलौती एक्ट्रेस हैं जिन्होंने यह चु्नाव जीता है।
नवनीत को एनसीपी और कांग्रेस ने समर्थन दिया था।
नवनीत राणा ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत साल 2014 में की थी। वह एनसीपी के टिकिट पर पहली बार 2014 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ी थीं, लेकिन हार गईं थीं।
4 मार्च को संसद में मास्क पहनकर पहुंचने पर नवनीत की फोटो वायरल हुई थी। मास्क पहने हुए उन्होंने लोकसभा में सवाल पूछे थे।
नवनीत कौर के पति रवि राणा बाबा रामदेव के प्रशंसक हैं। नवनीत की रवि से एक योगा कैंप में मुलाकात हुई थी।
नवनीत कौर ने अमरावती जिले के बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा से एक सामूहिक विवाह समारोह में 2 फरवरी 2011 को शादी की थी। इस समारोह में कई हस्तियां पहंची थीं। जिसमें मुख्य रूप से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, योग गुरु बाबा रामदेव, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के अलावा और भी कई लोग शामिल थे।
नवनीत राणा राजनीति में आने से पहले एक कामयाब मॉडल और एक्ट्रेस थीं। उन्होंने ज्यादातर तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में काम किया है।
नवनीत राणा के माता-पिता मूल रूप से पंजाबी थे।पिता एक आर्मी अफसर थे, वहीं उनकी मां गृहणी।
नवनीत राणा का बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था। जिसके लिए उन्होंने 12वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़कर एक मॉडल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था।
नवनीत ने तेलुगु फिल्म चेतना, जग्पथी, गुड बॉय और 2008 में भूमा में भी बतौर एक्ट्रेस काम किया था। वो रियलिटी शो हुम्मा-हुम्मा में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं।
नवनीत ने कन्नड़ फिल्म 'दर्शन' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की।
एक प्रोग्राम के दौरान बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ सांसद नवनीत कौर राणा।
2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नवनीत कौर राणा।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करते हुईं नवनीत कौर राणा और साथ में उनके पति रवि राणा।
2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नवनीत कौर राणा के साथ बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी।