मुंबई में 3 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों की मौत..मलबे में दबे अभी कई परिवर..देखें हादसे की तस्वीरें


मुंबई. कोरोना की मार झेल रही मुंबई में एक और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। जिसमें करीब 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं कई लोग अभी मलबे में दबे हैं, हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। स्थानीय लोगों की मदद से कम से कम 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मरने वाली की पहचान की जा रही है, बाकी लोगों की तलाश जारी है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2020 2:15 AM IST / Updated: Sep 21 2020, 09:00 AM IST

16
मुंबई में 3 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों की मौत..मलबे में दबे अभी कई परिवर..देखें हादसे की तस्वीरें

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार और सोमवार दरमियानी रात भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड में हुआ। यहां की एक 3 मंजिला इमारत गिर गई। बताया जा रहा है कि मुंबई में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से बिल्डिंग कमजोर हो चुकी थी। जिसकी कारण से यह हादसा हुआ।
 

26

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर हुआ। उस दौरान इमारत के लोग गहरी नींद में थे। बताया जाता है कि इस इमारत में करीब 21 परिवार रहते थे। थाने के म्युनिसिपल कमिश्नर के पीआरओ के मुताबिक, यह बिल्डिंग 1984 में बनी थी, बारिश की वजह से उसकी नीव कमजोर हो गई थी।

36
46


एनडीआरएफ की एक टीम ने एक नवजात बच्चे को मलबे से बाहर सुरक्षित निकाला है।

56

जैसी ही हादास हुआ तो आसपास के लोग नींद से जागकर अपने घरों से निकले, इमारत गिरने की आवाज ऐसी थी जैसे कोई बड़ा धमाका हो गया हो। कई लोग यही समझ रहे थे कि कहीं पर विस्फोट हुआ है।

66

मौक पर भारी संख्या में पुलिस बल और भीड़ मौजूद है। करीब 20 से 25 लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos