मुंबई, महाराष्ट्र. भारी बारिश मायानगरी के लिए मुसीबत बन गई है। सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश से मुंबई डूबने लगी है। निचले इलाकों में जलभराव से लोगों में घबराहट पैदा हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीएमसी के साथ फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ आपात स्थिति से निपटने तैयार है। आशंका के मद्देनजर सरकार ने सभी गैर जरूरी सरकारी और प्राइवेट आफिस बंद करने के आदेश दिए हैं। पटरियों पर पानी भरा होने से ट्रेनें रुकी हुई हैं। सांताक्रूज ईस्ट की त्रिमूर्ति चॉल में एक घर का कमरा गिरने से तीन लड़कियां पीछे से निकले नाले में बह गईं। भारी बारिश से बेहाल हुई मुंबई का हाल देखने मंत्री आदित्य ठाकरे खुद सड़क पर उतर आए। समंदर में रह-रहकर हाई टाइड आ रहा है। इससे लहरें कई मीटर तक उठ रही हैं। बीएमसी ने लोगों को समंदर से दूर रहने की हिदायत दी है। बावजूद लोग मौजमस्ती के चक्कर में तटों पर जा रहे हैं। देखें मुंबई में भारी बारिश के बाद की कुछ तस्वीरें...