संजय राउत के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे, मां को गले लगाकर हुए भावुक, सामने आई तस्वीरें

मुंबई. शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को मेडिकल के बाद PMLA कोर्ट में पेश किया गया। ED ने कोर्ट से उनकी 8 दिनों की कस्टडी मांगी है। वहीं दूसरी तरफ  महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे इस मुसीबत की घड़ी में राउत के घर परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने संजय राउत की मां से भी बात की और उन्हें गले भी लगाया। देखिए उद्धव ठाकरे के साथ संजय राउत के परिवार की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2022 11:42 AM IST

15
  संजय राउत के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे, मां को गले लगाकर हुए भावुक, सामने आई तस्वीरें

उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी नेताओं के साथ सोमवार दोपहर भांडुप स्थित संजय राउत के बंगले मैत्री पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से बात की। इस दौरान उन्होंने मां को गले लगाया और वह भावुक नजर आए। वह राउत के परिजनों को ढांढस बंधाते भी दिखे।

25

मीडिया ने जब संजय राउत की गिरफ्तारी पर उद्धव ठाकरे से सवाल किया तो उन्होंने कहा-मुझे  संजय राउत पर गर्व है। उनकी गिरफ्तारी को गलत है। उन्होंने कहा- उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक है, क्योंकि राउत ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हें आज जेल भेजा जा रहा है। संविधान को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। उद्धव ने कहा- मुझे मरना मंजूर है पर झुकना नहीं।

35

 उद्धव ठाकरे ने कहा- वक्त हमेशा बदलता है। जब हमारा वक्त आएगा तब सोचिएगा आपका क्या होगा। आज विरोधियों को बोलने नहीं दिया जा रहा है। जो बोलता है उसे जेल भेजा जा रहा है। दिन बदलते रहते हैं। आप आपका वक्त है। कल हमारा समय आएगा। 
 

45

बता दें कि संजय राउत ने ED दफ्तर जाने से पहले अपनी मां के चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों की आंखों में आंसू आ गए। जैसे ही उसकी मां ने आरती की थाली नीचे रखी, राउत ने उन्हें कसकर गले लगा लिया। इस दौरान वे भावुक नजर आए।

55

बता दें कि मुबंई की एक विशेष अदालत पीएमएलए में ईडी ने संजय राउत की 8 दिनों की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने 4 अगस्त तक कस्टडी दी है। पात्रा चॉल घोटाले के मामले में उनसे पूछताछ हो रही है। ये टॉल मुंबई के गोरेगांव में बनी है। यह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) की जमीन है। इसमें 1034 करोड़ का घोटाला होने का आरोप है। आरोप है कि इस घोटाले से जुड़े बिल्डर प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के बैंक खाते से संजय राउत की पत्नी वर्षा के एकाउंट में 55 लाख रुपए ट्रासफर किए गए थे। ED की टीम इसी बात की जांच कर रही है कि ये पैसे क्यों भेजे गए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos