मुंबई (महाराष्ट्र). कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार कम होते ही देश के अधिकतर हिस्सों में राहत मिलनी शुरू हो गई। महाराष्ट्र में कोविड केसेज के हिसाब से रियायतें दी गई हैं। मुंबई में भी करीब डेढ़ महीने बाद सोमवार को अनलॉक हुई। लेकिन कुछ छूट मिलते ही मायानगरी की सड़कों पर वाहनों का जो नजारा देखने को मिला वह डराने और परेशान करने वाला है। क्योंकि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है और इस तरह की भीड़ पहले दिन ही देखने को मिलने लगी। आंशिक लॉकडाउन अब भी है, लेकिन फिर भी लापरवाही बरत रहे हैं।