ऐसे खत्म होगा कोरोना?..अनलॉक के पहले दिन ही दिन मुंबई से आईं डरावनी तस्वीरें, सड़कों पर लगीं कतारें

मुंबई (महाराष्ट्र). कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार कम होते ही देश के अधिकतर हिस्सों में राहत मिलनी शुरू हो गई। महाराष्‍ट्र में कोविड केसेज के हिसाब से रियायतें दी गई हैं। मुंबई में भी करीब डेढ़ महीने बाद सोमवार को अनलॉक हुई। लेकिन कुछ छूट मिलते ही मायानगरी की सड़कों पर वाहनों का जो नजारा देखने को मिला वह डराने और परेशान करने वाला है। क्योंकि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है और इस तरह की भीड़ पहले दिन ही देखने को मिलने लगी।  आंशिक लॉकडाउन अब भी है, लेकिन फिर भी लापरवाही बरत रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2021 11:10 AM IST / Updated: Jun 07 2021, 04:47 PM IST
14
ऐसे खत्म होगा कोरोना?..अनलॉक के पहले दिन ही दिन मुंबई से आईं डरावनी तस्वीरें, सड़कों पर लगीं कतारें

दरअसल, सड़कों पर सैंकड़ों की संख्या में जो वाहन दिखाई दे रहे हैं वह नजारा ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस का है। जहां अनलॉक के पहले ही दिन कई किलोमीटर लंबा जाम लग या। जिसमें कोरोना की गाइडलाइन को अनदेखा किया गया। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा था कि इनको कोरोना से कोई डर नहीं है। किसी तरह कोई सोशल डिस्टेंसिंग देखने को नहीं मिली।

24

यह तस्वीर BEST बस स्टॉप का है, जहां पर लोग बस के इंतजार में इस तरह कतार बनाकर खड़े नजर आए। लेकिन बस में उतने ही लोग सफर तय कर सकते हैं जितने सवारी की अनुमति प्रशासन ने दी है। बस में जितनी सीट हैं उसके हिसाब से लोगों को सफर करने की अनुमति दी गई है। खड़े होकर यात्रा करने वाले लोगों को अनुमित नहीं है। लोगों की भीड का यह नजारा मुंबई की अन्य बस स्टैंड भी ऐसा ही है।

34

यह नजारा मुंबई के प्रतीक्षा नगर बस डिपो का है। जहां लोगों की भारी भीड़ अनलॉक होते ही पहले दिन इस तरह उमड़ी। जिसमें सोशल डिस्‍टेंसिंग तो कहीं को देखने को नहीं मिली।
 

44


बता दें कि पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर मुंबई को कैटेगरी-3 में रखा गया है। कोविड केसेज के हिसाब से रियायतें दी गई हैं। अभी पूरा लॉकडाउन खत्म नहीं हुआ और इस तरह की भीड़ डरावनी वाली है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos