ये वोट डालने नहीं, शराब खरीदने आए हैं, अलसुबह से घंटों लाइन में खड़े रहे, लेकिन मजाल कोई नाराज हुआ हो

मु्ंबई. निश्चय ही ये तस्वीरें चौंकाती हैं। लॉकडाउन में ऐसी लाइनें तो खाने के पैकेट लेने के लिए भी लगी नहीं देखी गईं। शराब खरीदने के लिए लोग इतने बैचेन होंगे, ये तस्वीरें यही दिखाती हैं। लॉकडाउन के फेज-3 में महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और यूपी सहित तमाम राज्यों में शराब की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। दुकानें खुलते ही लोग इस कदर टूटे कि जिसने भी यह मंजर देखा, वो हैरान रह गया। कई जगहों पर तो पुलिस को भीड़ संभालने लाठियां भांजनी पड़ीं। कई जगहों पर दुकानों के शटर डलवाने पड़े। लेकिन देखिए, धूप में घंटों लाइन में खड़े रहने और पुलिस के डंडे खाने के बावजूद लोगों ने उफ् तक नहीं की। सरकार और पुलिस की आलोचना भी नहीं की। अगर महाराष्ट्र की बात करें, तो रेड और कंटेनमेंट जोन को छोड़कर पूरे राज्य में शराब की दुकानें सोमवार से खोल दी गई हैं। मुंबई और पुणे में अभी शराब की दुकानें खोलने की परमिशन नहीं दी गई है। फिर भी भ्रम के चलते लोग दुकानों के बाहर खड़े देखे गए। राज्य के आबकारी आयुक्त कांतिलाल उमाप ने बताया कि शराब की दुकानें सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। शराब की दुकानों के बाहर लगी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं। इसे लेकर सरकारों की आलोचना भी हो रही है। आगे देखिए कैसा था शराब की दुकानों के बाहर का मंजर...

Amitabh Budholiya | Published : May 5, 2020 2:13 PM / Updated: May 06 2020, 11:03 AM IST
110
ये वोट डालने नहीं, शराब खरीदने आए हैं, अलसुबह से घंटों लाइन में खड़े रहे, लेकिन मजाल कोई नाराज हुआ हो

पहली तस्वीर महाराष्ट्र की है, जहां महिलाएं भी घंटों लाइन में खड़े होकर शराबी खरीदते देखी गईं। दूसरी तस्वीर सिलीगुड़ी की है। शराब खरीदने के बाद बुजुर्ग महिला के चेहरे पर संतोष के भाव नजर आए।

210

महाराष्ट्र में अभी मुंबई और पुणे जैसे संवेदनशील इलाकों में शराबी की दुकानें नहीं खोली गई हैं। लेकिन जहां दुकानें खोली गईं, वहां भीड़ टूट पड़ी।

310

यह तस्वीर भी नई दिल्ली की है। शराब के लिए लोगों ने जान तक जोखिम में डाल दी।

410

शराब खरीदने के लिए क्या पुरुष और क्या महिलाएं..सभी घंटों लाइन में खड़े देखे गए।

510

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। शराब की दुकान खुलत ही लोग इस तरह टूट पड़े।
 

610

 शराब की दुकानों पर ऐसी भीड़ शायद ही पहले कभी देखी गई।

710

शराब के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग तक भूल गए।

810

इस तरह लोग शराब खरीदकर ले गए।

910

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। लोग ऐसे शराब खरीदकर ले गए, जैसे राशन लेने आए हों।

1010

यह तस्वीर नई दिल्ली में शराब की एक दुकान के बाहर लगी लंबी लाइनों की है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos