एसपी श्रीधर जाधव ने बताया कि जांच में सामने आया है कि जब विराज घायल पड़ा था, तब लड़की के पिता जगदीश काते ने उसके मुंह पर थूक दिया। बताते हैं कि विराज जान बचाने गिड़गिड़ा रहा था, लेकिन आरोपी बार-बार यही कहते रहे कि वो नीची जाति का होकर उनकी बेटी से संबंध कैसे रख सकता है?