मुंबई. आमतौर पर 7 महीने की गर्भवती होने पर महिलाओं को डॉक्टर आराम करने की सलाह देते हैं, ताकि डिलीवरी ठीक से हो। जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहे। लेकिन महाराष्ट्र के बीड से भाजपा विधायक नमिता मूंदड़ा ने जनता के प्रति अपने दायित्वों को ध्यान में रखकर 8 महीने की गर्भवती होने के बावजूद विधानसभा के बजट सत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जब नमिता विधानसभा परिसर पहुंचीं, तो उन्हें देखकर बाकी विधायक और मीडियाकर्मी हैरान रह गए। हालांकि जब नमिता ने मुस्कराते हुए सबको नमस्कार किया..तो सबने दुगुनी मुस्कराहट के साथ उनका स्वागत किया। हर पार्टी के विधायक नमिता की तारीफ करते देखे गए। माना जा रहा है कि नमिता ऐसी पहली विधायक हैं, जिन्होंने गर्भवती होने के बावजूद विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि नमिता महाराष्ट्र सरकार के बजट सत्र में शामिल होने पहुंची थीं। जानिए पूरी कहानी...