किसी ने पूछा-अरे मैडम आप भी..जवाब मिला-'उनकी तबीयत खराब है, इसलिए हमें लेने आना पड़ा'

मुंबई.  लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल सहित कुछ अन्य राज्यों में शराब की दुकानें खोले जाने का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हो रहा है। लेकिन इन तस्वीरों को देखकर आप क्या कहेंगे? जिन महिलाओं की दुहाई देकर लोग शराब की दुकानें अभी खोले जाने का विरोध कर रहे हैं, वे महिलाएं खुद लिकर शॉप पर लाइन में खड़ी देखी गईं। जब कुछ महिलाओं से पूछा गया, तो उन्होंने तरह-तरह के बहाने बनाए। किसी ने पति की तबीयत खराब होने का बहाना बनाया, तो किसी ने बिंदास स्वीकार किया कि वे भी पीती हैं। क्या अमीर और क्या गरीब...शराब के लिए हर कोई घंटों लाइन में खड़ा देखा गया। हालांकि मुंबई में शराब की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने आगामी आदेश तक फिर से  इन दुकानों के शटर गिरवा दिए हैं। उधर, मप्र में सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का आदेश जारी किया है। हालांकि, शराब लॉबी इसका विरोध कर रही है। उन्हें सरकार की शर्तें मंजूर नहीं हैं। हरियाणा में शराबी की दुकानें खोल दी गई हैं। पंजाब में शराब की होम डिलेवरी शुरू की गई है। 

Asianet News Hindi | Published : May 6, 2020 11:12 AM / Updated: May 06 2020, 12:23 PM IST
18
किसी ने पूछा-अरे मैडम आप भी..जवाब मिला-'उनकी तबीयत खराब है, इसलिए हमें लेने आना पड़ा'

यह तस्वीर महाराष्ट्र की है। एक दिव्यांग महिला लाइन में लगकर शराब खरीदकर लाते हुए। लॉकडाउन के फेज-3 में शराब की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। दुकानें खुलते ही लोग इस कदर टूटे कि जिसने भी यह मंजर देखा, वो हैरान रह गया। कई जगहों पर तो पुलिस को भीड़ संभालने लाठियां भांजनी पड़ीं। कई जगहों पर दुकानों के शटर डलवाने पड़े। लेकिन देखिए, धूप में घंटों लाइन में खड़े रहने और पुलिस के डंडे खाने के बावजूद लोगों ने उफ् तक नहीं की। आगे देखिए कैसा था शराब की दुकानों के बाहर का मंजर...

 

28

यह तस्वीर नई दिल्ली के वसंत विहार की है। शराब के लिए लाइन में लगी महिलाएं।

38

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। शराब खरीदने में महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं रहीं।

48

यह तस्वीर जयपुर की है। जिसे जहां रखने की जगह मिली, वो वहां शराब की बोतल रखकर ले गया।

58

यह तस्वीर कोलकाता की है। यह लाइन राशन के लिए नहीं, शराब खरीदने के लिए लगी है।

68

यह तस्वीर लखनऊ की है।

78

नई दिल्ली में शराब खरीदने धक्का-मुक्की तक हुई।

88

यह तस्वीर गाजियाबाद की है। शराब की दुकानें खुलने पर लोग हफ्तों का स्टॉक खरीदकर ले गए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos