यह तस्वीर महाराष्ट्र की है। एक दिव्यांग महिला लाइन में लगकर शराब खरीदकर लाते हुए। लॉकडाउन के फेज-3 में शराब की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। दुकानें खुलते ही लोग इस कदर टूटे कि जिसने भी यह मंजर देखा, वो हैरान रह गया। कई जगहों पर तो पुलिस को भीड़ संभालने लाठियां भांजनी पड़ीं। कई जगहों पर दुकानों के शटर डलवाने पड़े। लेकिन देखिए, धूप में घंटों लाइन में खड़े रहने और पुलिस के डंडे खाने के बावजूद लोगों ने उफ् तक नहीं की। आगे देखिए कैसा था शराब की दुकानों के बाहर का मंजर...