यह है सुनीता राय और उसका भाई प्रदीप। दोनों को पिंपरी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। इन्होंने यूट्यूब के जरिये 50, 100, 200, 500 और 2000 के नकली नोट छापे थे। क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के अधिकारी उत्तम तांगड़े के मुताबिक, ये लोग असली के बीच नकली नोट फंसाकर चलाते थे। ये बुजुर्ग दुकानदार या गांव के सीधे-सादे लोगों को नकली नोट टिकाते थे। लेकिन सब्जी मंडी में एक दुकानदार को नकली नोट देने पर पोल खुल गई। उसे शक हुआ, तो उसने पुलिस को बुला लिया। सुनीता को मंगलवार शाम को पकड़ा गया था। इसके बाद उसके भाई को पकड़ लिया। आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में...