'मां..अब हम कहां रहेंगे...पापा...बहुत भूख लगी है...' पर इन मासूमों को क्या पता कि उनके मां-बाप बेबस हैं

मुंबई. पहली तस्वीर सपनों के महानगर मुंबई की है। जिस शहर के लोग ऊंचे-ऊंचे ख्वाब देखकर जीते हैं, वहां के गरीब लॉक डाउन के दौरान रोटियों से ज्यादा कुछ नहीं सोच पा रहे। यह तस्वीर यही दिखाती है। कोरोना को हराने लॉक डाउन अनिवार्य है, लेकिन इसने गरीबों को दोहरी लड़ाई लड़ने पर विवश कर दिया है। पहली, उसे संक्रमण से लड़ना है..दूसरा भूख से। यह बच्चा शायद भूख से मचल उठा था। इस पर मां ने उसे चांटा मार दिया। ऐसे एक नहीं, देशभर में लाखों बच्चे हैं, जो मां-बाप से सिर्फ कुछ खिलाने की बात कहते सुने जा सकते हैं। कामकाज बंद हो जाने से मजदूरों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि सरकार और स्वयंसेवी संगठन लगातार इनके लिए रहने-खाने के प्रबंधों में लगी है, लेकिन दिक्कतें तब तक जारी रहेंगी, जब तक कि लॉक डाउन रहेगा। यह सब भली-भांति जानते हैं। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 302 पहुंच गई है। इनमें सबसे ज्यादा 164 संक्रमित मुंबई से है। आइए देखें देशभर की ऐसी कुछ तस्वीरें..जो लॉक डाउन में गरीबों की हालत को दिखाती हैं...
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 5:10 AM IST / Updated: Apr 01 2020, 10:47 AM IST
113
'मां..अब हम कहां रहेंगे...पापा...बहुत भूख लगी है...' पर इन मासूमों को क्या पता कि उनके मां-बाप बेबस हैं
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिये लोगों से कहा कि कोरोना के खिलाफ जो लड़ाई चल रही है, वो अभी जारी रहेगी।
213
मां मत रो: भावुक करने वाली यह तस्वीर शायद यही दिखाती है। सड़क किनारे मां के साथ बैठे इन बच्चों को नहीं मालूम कि ये कोरोना क्या है।
313
खाने के पैकेट के लिए लाइन में लगा एक बच्चा हाथ जोड़कर भूखे होने की दुहाई देता हुआ।
413
अपनी से ज्यादा मां को बच्चों के पेट भरने की चिंता। पता नहीं कब तक ऐसा चलेगा।
513
पैदल घर लौटते मजदूरों और उनके बच्चो को रास्ते में जिसने खिलाया..वो उसे दुआएं देते रहे।
613
मासूम बच्चे को कांधे पर उठाए घर की ओर जाती एक महिला।
713
रोजी-रोटी पर संकट आ जाने के बाद घर लौटता एक परिवार।
813
लॉक डाउन ने देशभर में गरीबों के लिए संकट की स्थिति पैदा कर दी है।
913
जिन बच्चों के खेलने-कूदने की उम्र है, वे अकेले पड़ गए हैं। मां-बाप के साथ भटक रहे हैं।
1013
कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉक डाउन गरीबों के चेहरों का रंग उड़ा दिया है।
1113
पापा हम कहां जा रहे हैं? साइकिल पर मायूस बैठी यह बच्ची शायद यही पूछ रही होगी।
1213
भूखे-प्यासे मीलों चलकर अपने घर पहुंच रहे हैं मजदूर।
1313
खाने के पैकेट मिलने के बाद खुशी का इजहार करती बच्ची।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos