कौन है रिया के घर छापा मारने वाला ये तेजतर्रार IPS अफसर, जिसने कई बॉलीवुड एक्टर की उड़ा रखी है नींद

Published : Sep 05, 2020, 01:27 PM ISTUpdated : Sep 05, 2020, 01:28 PM IST

मुंबई. सीबीआई की टीम बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत स‍िंह राजपूत मौत के केस की गुत्थी सुलझाने में लगी है। वहीं इसी मामले में नशे और ड्रग्स का बड़ा एंगल भी सामने आ रहा है। जिसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB की टीम कर रही है। NCB ने आरोपी रिया चक्रवर्ती  के घर पर छापेमारी की। इस टीम नेतृत्व केंद्र सरकार ने तेज तर्रार आईपीएस अफसर समीर वानखेड़े कर रहे हैं। जिसकी वजह से बॉलीवुड के कई एक्टर की परेशानी बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं कौन हैं, ये अफसर जिनको लोग सिंघम नाम से पुकारते हैं।

PREV
15
कौन है रिया के घर छापा मारने वाला ये तेजतर्रार IPS अफसर, जिसने कई बॉलीवुड एक्टर की उड़ा रखी है नींद

बता दें कि समीर साल 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिनकी पहली पोस्टिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम अधिकारी के रूप में हुई थी। वो इससे पहले राजधानी दिल्ली और आंध्र प्रदेश में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में समीर वानखेड़े को डीआरआई से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में ट्रांसफर किया गया है। 
 

25


आईपीएस समीर वानखेड़े महज दो साल के अंदर करीब 17 हजार करोड़ रुपए के ड्रग्‍स पकड़े चुके  हैं। उन्हें नशे और ड्रग्स से जुड़े मामलों का स्पेशलिस्ट माना जाता है। वह अनुराग कश्‍यप, विवेक ओबेरॉय, रामगोपाल वर्मा समेत बॉलीवुड के कई नामों के यहां छापेमारी कर चुके हैं।  

35

2013 में जब गायक मीका सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम के अफसरों ने विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा था, तो समीर वानखेड़े ने ही उन पर कार्रवई की थी। 

45

आईपीएस समीर वानखेड़े के बारे में बहुत की कम लोग जानते हैं कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रांति रेडकर के पति हैं। क्रांति रेडकर अजय  देवगन की सुपरहिट फिल्म गंगाजल में नजर आ चुकीं हैं। हालांकि उन्होंने हिंदी फिल्मों बहुत ही कम काम किया है। क्रांति मराठी सिनेमा में और  कई अंग्रेजी फ‍िल्‍मों में काम कर चुकी हैं।

55

आईपीएस समीर वानखे  शुक्रवार सुबह 8 लोगों की टीम के साथ रिया के घर छापा मारने के लिए पहुंचे थे।

Recommended Stories