पीड़ित युवक मीडिया के सामने अपना दर्द बयां करते हुए बोला- उसने बहुत बडे-बडे सपने देखे थे, एक ऑटो से मेहनत करके और भी कई ऑटो खरीद लूंगा, जिनको किराए पर चलाऊंगा। मैंने करीब 14 इस माया नगरी मुंबई में बिताए हैं, लेकिन, लॉकडाउन की वजह से हुए इस हादसे ने सारे सपने तोड़ दिए। अब मैं कभी मुंबई लौटकर नहीं जाऊंगा।