मुंबई, कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू हुए लॉकडाउन में मजदूरों के पलायन की कई बेहद दिल दहलाने वाली और मार्मिक तस्वीरें सामने आ रही हैं। जहां प्रवासी श्रमिक अपनी जिंदगी खतरे में डालकर घर लौट रहे हैं। ऐसे हालतों में कोई पैदल तो कोई साइकिल से हजारों किलोमीटर का सफर तय कर रह हैं। ऐसी एक झकझोर कर देने वाला मामला महाराष्ट्र से सामने आया है। जहां एक युवक अपनी पत्नी-बेटी और बेटे को लेकर अपने ऑटो में सवार होकर मुंबई से जौनपुर (यूपी) के लिए निकला था। लेकिन , उसे नहीं पता था कि रास्ते में कुछ ऐसा हो जाएगा कि उसका पूरा परिवार बिखर जाएगा। मंगलवार सुबह दिल्ली-कोलकाता नैशनल हाइवे फतेहपुर के पास पहुंचा तो एक ट्राल ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें पत्नी पत्नी संजू और 6 साल की बेटी नंदिनी की मौत हो गई। जबकि युवक राजन और उसका बेटा नितिन को मामूली चोटें आई हैं।