प्रधानमंत्री मोदी के लिए देश सबसे ऊपर है। वो अक्सर कहते हैं- सौगंध मुझे इस मिट्टी की, ये देश नहीं झुकने दूंगा। मोदी सिर्फ ऐसा कहते नहीं, बल्कि उनके सभी फैसलों में ये साफतौर पर नजर भी आता है। मोदी के लिए राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रहित पहले है। देश को पहले रखने की उनकी प्राथमिकता विदेश नीति से लेकर देश की सुरक्षा और व्यापार के साथ देश को आत्मनिर्भर बनाने की नीतियों में भी नजर आती हैं। वैश्विक स्तर पर भारत की बदली हुई और मजबूत छवि खुद इस बात की गवाह है।