सोते-सोते जिंदा जल गए 10 नवजात, 7 को जैसे-तैसे बचाया, पीएम ने कहा- दिल दहला देने वाली त्रासदी

मुंबई. महाराष्ट्र के भंडारा में एक सरकारी हॉस्पिटल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद खंडाते ने कहा, बच्चों के वार्ड में 17 नवजात को रखा गया था। शनिवार देर रात एक नर्स को इस वार्ड से धुआं निकलता हुआ दिखा, जिसके बाद हादसे के बारे में जानकारी मिली। पीएम ने कहा- महाराष्ट्र के भंडारा में दिल दहला देने वाली त्रासदी है, जहां हमने कीमती युवा जीवन को खो दिया। मेरे विचार सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में लगी आग दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्‍त परिवारों के साथ हैं। भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2021 2:02 AM IST / Updated: Jan 09 2021, 10:44 AM IST

14
सोते-सोते जिंदा जल गए 10 नवजात, 7 को जैसे-तैसे बचाया, पीएम ने कहा- दिल दहला देने वाली त्रासदी

किस वजह से लगी आग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगी। वार्ड में कुल 17 बच्चे थे। 7 बच्चों को बचा लिया गया है।

24

परिजनों का रोकर बुरा हाल

नवजात के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हॉस्पिटल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई है। लोग आग लगने की घटना की जांच किए जाने की मांग कर रहे हैं। कुछ लोग हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

34

शनिवार को 2 बजे लगी आग

यह घटना शनिवार को लगभग 2 बजे जिला सरकारी अस्पताल की नवजात देखभाल इकाई में हुई। कहा जा रहा है कि बिल्डिंग में धुआं उठने के बाद दम घुटने के कारण बच्चों की जान चली गई। जब काम पर लगे कर्मचारियों ने यूनिट का दरवाजा खोला, तो उन्होंने धुएं को अंदर देखा। घटना की सूचना तुरंत वरिष्ठों को दी गई।
 

44

पुलिस ने हॉस्पिटल कराया बंद
पूरे हॉस्पिटल को पुलिस ने बंद करवा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। दम घुटने वाले बच्चों को पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा। घटना के पीछे की वजह का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos