जब बच्ची अपने घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने काफी देर बाद उसकी तलाश शुरू की। बाद में पुलिस को भी बच्ची के गायब होने की खबर दी गई। आखिरकार, काफी तलाश के बाद एक गन्ने के खेत से बच्ची का शव बरामद हुआ। पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई, इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।