नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण के 53 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। भारत में लॉकडाउन 3 के बावजूद मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 30 अप्रैल तक भारत में कोरोना के करीब 35 हजार मामले सामने आए थे। लेकिन पिछले 6 दिन में 18 हजार केस सामने आए हैं। भारत में औसतन हर रोज 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यह संख्या इटली-स्पेन में मिल रहे मामलों से कहीं ज्यादा है। लगातार बढ़ रहे केसों ने देश की चिंता बढ़ा दी है। आईए जानतें हैं कि भारत में लॉकडाउन के बावजूद इतनी तेजी से मामले क्यों बढ़ रहे हैं?