भारत में 6 दिन में 18000 केस, जानें लॉकडाउन के बावजूद क्यों बढ़ रहे केस; क्या है इसकी वजह?

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण के 53 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। भारत में लॉकडाउन 3 के बावजूद मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 30 अप्रैल तक भारत में कोरोना के करीब 35 हजार मामले सामने आए थे। लेकिन पिछले 6 दिन में 18 हजार केस सामने आए हैं। भारत में औसतन हर रोज 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यह संख्या इटली-स्पेन में मिल रहे मामलों से कहीं ज्यादा है। लगातार बढ़ रहे केसों ने देश की चिंता बढ़ा दी है। आईए जानतें हैं कि भारत में लॉकडाउन के बावजूद इतनी तेजी से मामले क्यों बढ़ रहे हैं?

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 1:45 PM IST

16
भारत में 6 दिन में 18000 केस, जानें लॉकडाउन के बावजूद क्यों बढ़ रहे केस; क्या है इसकी वजह?

किस दिन कितने मामले सामने आए?
covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 1 मई को 2396 नए मामले सामने आए। इसके बाद 2 मई को 2564 , 3 मई को 2952, 4 मई को 3656, 5 मई को 2971 और 6 मई को 3602 मामले सामने आए। 

26

क्यों बढ़ रहे संक्रमण के मामले: 
लॉकडाउन के बावजूद भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कुछ राज्यों से पिछले दिनों सही आंकड़े नहीं मिले। अब जब वहां से आंकड़े आए तो मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंत्रालय के संक्युत सचिव लव अग्रवाल ने कहा, राज्यों ने सही समय पर कोरोना के मरीजों का डाटा उपलब्ध नहीं कराया। अब वहां से आंकड़े मिले हैं तो मामले तेजी से बढ़े। हालांकि, उन्होंने किसी राज्य का नाम नहीं लिया।

36

जांच बढ़ीं, इसलिए बढ़ रहे संक्रमण के मामले
उधर, कोरोना में सरकार हर रोज टेस्टिंग बढ़ा रही है। इस वजह से भी कोरोना के संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला। 5 मई को भारत में 84713 लोगों की जांच हुई। 4 मई तक भारत में 1107233 लोगों के टेस्ट हुए थे, 6 मई को 1357413 लोगों की जांच हो चुकी है। यानी हर रोज करीब 80-90 हजार लोगों की जांच हो रही है। इसी के चलते हर रोज औसत 3000 मरीज मिल रहे हैं। 

46

चिंता की बात नहीं
कोरोना के बढ़ते हुए मामले भारत के लिए अभी भी चिंता की बात नहीं है। भारत में टेस्ट और कोरोना पॉजिटिव की संख्या देखें तो यह अभी भी 4% से कम ही है। अमेरिका में 15% संक्रमित केस मिल रहे हैं। वहीं, भारत में यह शुरुआत से ही 4% है। 

56

हॉटस्पॉट में ही मिल रहे कोरोना संक्रमित
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी हॉटस्पॉट वाली जगहों पर ही आ रहे हैं। भारत में कुल केसों के 50% मामले महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में हैं। यानी जो भी संक्रमण के मामले आ रहे हैं वे रेड जोन में ही मिल रहे हैं।

66

भारत में ये हैं 7 सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य
भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र है, यहां संक्रमण के 16758 केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद गुजरात में 6625, दिल्ली में 5532, तमिलनाडु में 4829, राजस्थान में 3355, मध्यप्रदेश में 3138, उत्तर प्रदेश में 2998 केस सामने आए हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos