LGPI में पॉलिमर के क्षेत्र में डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और सर्विसेस का का काम होता है। यह कंपनी भारत और दुनिया भर में अपने पेशेवर नजरिए और सेवाओं के लिए जानी जाती है। कंपनी की स्थापना 1961 में भारत के विशाखापट्टनम में पॉलीस्टाइन और इसके पॉलिमर के निर्माण के लिए 'हिंदुस्तान पॉलिमर' के रूप में की गई थी। 1978 में UB ग्रुप के Mc डॉवेल एंड कंपनी लिमिटेड के साथ इसका विलय हो गया।