विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश). आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के लोगों की नींद एक अजीब बदबू के साथ खुली। यहां लोगों को अचानक सांस देने में दिक्कत होने लगी। इससे पहले लोग उठकर अपने आस पास देखते, तब तक 1 बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि अब तक इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 1000 लोगों की सांस लेने में दिक्कत, बेहोशी या आंखों में जलन होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विशाखापट्टनम में हुए गैस रिसाव हादसे ने एक बार फिर भोपाल गैस कांड की याद दिलाती।