दम घुटने लगा, उल्टी करते हुए सड़कों पर गिरने लगे लोग, चिल्लाने लगे बचाओ-बचाओ...गैस लीक का भयावह मंजर

विशाखापट्टनम. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। जिसकी वजह से अब तक 1 मासूम समेत 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रशासन ने आसपास के 5 गांवों को खाली करा लिया है। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस रिसाव से अब तक 1 हजार से अधिक लोग बीमार हुए हैं। सभी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 3:54 AM IST / Updated: May 07 2020, 11:05 AM IST

110
दम घुटने लगा, उल्टी करते हुए सड़कों पर गिरने लगे लोग, चिल्लाने लगे बचाओ-बचाओ...गैस लीक का भयावह मंजर

20 की हालत गंभीर
सरकारी अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें अधिकतर बुजुर्ग और बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में 150-170 लोग भर्ती कराए गए हैं। 

210

जहरीली गैस रिसाव से प्रभावित कई लोगों को गोपालपुरम के प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। वहीं, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने 1500-2000 बेड की व्यवस्था कर ली है। 

310

पीवीसी या स्टेरेने गैस का रिसाव
विशाखापट्टनम नगर निगम के कमिश्नर श्रीजना गुम्मल्ला ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पीवीसी या स्टेरेने गैस का रिसाव हुआ है। रिसाव की शुरुआत सुबह 2.30 बजे हुई। गैस रिसाव की चपेट में आस-पास के सैकड़ों लोग आ गए और कई लोग बेहोश हो गए, जबकि कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। 

410

सैकड़ों लोग पहुंचे अस्पताल 
आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाके प्रभावित हैं। सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं।

510

गैस लीकेज के असली कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मौके पर विशाखापट्टनम के जिलाधिकारी वी विनय चंद पहुंच गए हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। 

610

प्रशासन का कहना है कि दो घंटे के अंदर हालत को नियंत्रण में कर लिया गया। कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है। 

710

गैस लीकेज की खबर सामने आने के बाद मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी लगाई गई हैं और गांवों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। 

810

पुलिस अधिकारी लोगों से घर से बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं और सुरक्षित जगह जाने को कह रहे हैं।  साथ ही लोगों से प्रभावित इलाकों में न जाने की अपील भी की जा रही है। 

910

एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री की स्थापना 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर्स के नाम से की गई थी। कंपनी पॉलिस्टाइरेने और इसके को-पॉलिमर्स का निर्माण करती है।

1010

1978 में यूबी ग्रुप के मैकडॉवल एंड कंपनी लिमिटेड में हिंदुस्तान पॉलिमर्स का विलय कर लिया गया था और फिर यह एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री हो गई। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos