भारत में ये हैं 7 सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य
भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र है, यहां संक्रमण के 16758 केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद गुजरात में 6625, दिल्ली में 5532, तमिलनाडु में 4829, राजस्थान में 3355, मध्यप्रदेश में 3138, उत्तर प्रदेश में 2998 केस सामने आए हैं।