10 तस्वीरों में देखें कहां-क्या हुआः केके को बॉलीवुड सेलेब्स ने दी विदाई, हार्दिक ने थामा कमल

Published : Jun 02, 2022, 05:49 PM ISTUpdated : Jun 02, 2022, 05:53 PM IST

नई दिल्ली। प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) जिन्हें केके (KK) के नाम से जाना जाता था आज पंचतत्व में विलीन हो गए। मुंबई के वर्सोवा स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बॉलीवुड के कई सितारों ने केके को अंतिम विदाई दी। दूसरी ओर कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हार्दिक पटेल ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया। कश्मीर में आतंकी ने बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद जम्मू में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। कश्मीर में काम करने वाले हिंदू सरकारी कर्मचारियों ने सुरक्षा के इंतजाम और तबादले की मांग की। तस्वीरों के जरिए जानें गुरुवार को देश में क्या-क्या हुआ। 

PREV
110
10 तस्वीरों में देखें कहां-क्या हुआः केके को बॉलीवुड सेलेब्स ने दी विदाई, हार्दिक ने थामा कमल

सिंगर केके के पार्थिव शरीर को फूलों से सजी गाड़ी में रखकर मुंबई में उनके आवास से वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट ले जाया गया। केके के बेटे नकुल कृषणा ने अंतिम क्रिया कर्म निभाया। केके की बेटी और पत्नी भी उनके अंतिम सफर में साथ थीं।
 

210

गायिका श्रेया घोषाल केके के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचीं। केके को अंतिम विदाई देने के लिए जावेद अख्तर और शंकर महादेवन भी पहुंचे।
 

310

केके का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर रखा गया था। कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। गायिका हर्षदीप कौर और आकृति कक्कड़ दिवंगत बॉलीवुड गायक केके के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।
 

410

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पाटिल हार्दिक भाजपा में शामिल हो गए। गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय कमलम में आयोजित किया गया था।
 

510

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार के सदस्यों से मिलीं। उन्होंने गायक की मौत पर संवेदना व्यक्त की और जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
 

610

सरकारी शिक्षिका रजनी बाला की हत्या के खिलाफ जम्मू-कश्मीर शिक्षक संघ के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका। प्रदर्शनकारी कश्मीर से जम्मू तबादले और सुरक्षा की मांग कर रहे थे। 
 

710

कश्मीर के कुलगाम इलाके में बैंक कर्मचारी की हत्या के विरोध में शिवसेना डोगरा फ्रंट के सदस्यों ने जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नारे लगाए गए और पाकिस्तान का झंडा जलाया गया।
 

810

क्रिकेटर दीपक चाहर की शादी की तस्वीरें सामने आईं। दीपक चाहर ने 1 जून 2022 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और मंगेतर जया भारद्वाज (jaya Bhardwaj) के साथ सात फेरे लिए थे। 
 

910

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैदराबाद के प्रगति भवन में आयोजित राज्य आपात दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली।
 

1010

इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज दिल्ली आए हैं। उन्होंने नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 
 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories