श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक हिंदू महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद पीएम पैकेज के तहत कार्यरत कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर से किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्टिंग नहीं करने पर घाटी से बड़े पैमाने पर पलायन की चेतावनी दी। कश्मीरी पंडितों ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। बता दें कि कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक प्रवासी कश्मीरी पंडित महिला टीचर रजनी बाला(Migrant Kashmiri Pandit teacher Rajni Bala shot dead) के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। रजनी बाला (36) जम्मू के सांबा जिले की रहने वाली थीं। वे कुलगाम के गोपालपोरा के एक सरकारी स्कूल में टीचर थीं। मई में एक गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की यह दूसरी हत्या है, जबकि मई में कश्मीर में सातवीं टॉर्गेट किलिंग है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, इस भीषण आतंकी अपराध(gruesome terror crime) में शामिल लोगों की जल्द ही पहचान कर उन्हें बेअसर कर दिया जाएगा।