घर में काम करने वाली मेड ने बच्चे सहित 20 लोगों को संक्रमित किया, 750 लोग सेल्फ क्वारंटाइन

Published : Jun 05, 2020, 02:48 PM ISTUpdated : Jun 05, 2020, 02:55 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली मेट्रो की कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। DMRC के मुताबिक, उनके 20 कर्मचारियों को कोरोना वायरस हुआ है। हालांकि खुशी की खबर यह है कि इनमें तेजी से सुधार हो रहा है। दिल्ली मेट्रो के अलावा शुक्रवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

PREV
18
घर में काम करने वाली मेड ने बच्चे सहित 20 लोगों को संक्रमित किया, 750 लोग सेल्फ क्वारंटाइन

एक फ्लोर को बंद कर सैनिटाइज किया गया
डीआरडीओ के कर्मचारी में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर पूरे एक फ्लोर को बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है।   
 

28

24 मार्च से बंद है दिल्ली मेट्री
दिल्ली मेट्रो की सर्विस देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही बंद है। 24 मार्च के बाद से मेट्रो नहीं चली है, इसके अलावा अभी ये कब चलेगी तय नहीं हुआ है।
 

38

एक मेड से 20 लोगों को हुआ कोरोना
पीतमपुरा इलाके के तरुण एंक्लेव में एक मेड से 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 750 से ज्यादा लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। इस इलाके को अब कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। 

48

3 जून को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया
कोरोना के मामले को बढ़ता देख 3 जून को इस पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही तरुण एंक्लेव में मकान नम्बर 130 से लेकर 340 तक के 750 से ज्यादा लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।
 

58

महिला से सबसे पहले एक बच्चे को संक्रमण हुआ
इस इलाके में कोरोना का संक्रमण एक घर से हुआ है, जहां नियमित रूप से काम करने वाली एक मेड संक्रमित हुई, फिर मेड से बच्चे को कोरोना फैला।
 

68

बच्चे से कॉलोनी के अन्य लोगों को हुआ कोरोना
बच्चों से यह संक्रमण कॉलोनी में खेलने वाले अन्य बच्चों को हुआ और फिर उन बच्चों से परिवार वालों में फैल गया। घर के बड़े लोग रोज शाम पार्क भी जाया करते थे, जहां से संक्रमण अन्य लोगों में हुआ और फिर अन्य घरों तक फैल गया। ये सिलसिला तब तक जारी रहा, जब एक व्यक्ति ने बुखार और कोरोना जैसे लक्षण होने पर जांच करवाई। 
 

78

24 घंटे में कोरोना के 1359 केस
कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या राजधानी दिल्ली में गुरुवार को फिर बढ़ गई। आज जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1359 नए मामले आए हैं। 
650 लोगों की हुई मौत

88

इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 650 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 22 मौत की पुष्टि हुई है। आज मिले नए मरीजों की वजह से दिल्ली में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 25004 हो गया। इनमें एक्टिव केस 14456 हैं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories