एक साथ 23 मोरों की मौत, पूछने पर किसान ने कहा, मैंने सबको जहर देकर मार डाला
जयपुर. राजस्थान में एक किसान ने 23 मोरों को जहर देकर मार डाला। वन विभाग के मुताबिक बीकानेर के सेरुना गांव में रहने वाले किसान दिनेश ने अपनी फसल बचाने के लिए मोरों की जान ली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
मोरों की तस्करी का शक : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान का किया जा रहा दावा झूठा है। वह मोरों की तस्करी के फिराक में था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोर को राष्ट्रीय पक्षी माना गया है। इसे मारना अपराध है, जिसके चलते 1 साल की जेल और पांच हजार रुपए का जुर्माना तय है। अगर कोई जुर्माना नहीं दे पाता है तो आरोपी को तीन साल की सजा होती है।
सांभर झील में 20 हजार पक्षियों की हुई थी मौत : इसस पहले राजस्थान के सांभर झील में 20 हजार पक्षियों की मौत की खबर आई थी। हालांकि इन पक्षियों की मौत पर किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं आया था कि आखिर इनकी मौत कैसे हुई।