26 साल पहले आम इंसान की तरह मोदी ने व्हाइट हाउस के सामने खिचाई थी फोटो, आज पूरी दुनिया ने देखी ताकत

Published : Feb 24, 2020, 06:49 PM IST

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की केमिस्ट्री की हर तरफ चर्चा हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है। इसमें पीएम मोदी व्हाइट हाउस के सामने एक आम आदमी की तरह फोटो खिंचाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फोटो 1994 की है। उस वक्त मोदी संघ के कार्यकर्ता थे। लेकिन समय का पहिया किस तरह घूमता है, इसका उदाहरण हमें आज देखने को मिला। 

PREV
18
26 साल पहले आम इंसान की तरह मोदी ने व्हाइट हाउस के सामने खिचाई थी फोटो, आज पूरी दुनिया ने देखी ताकत
राष्ट्रपति ट्रम्प और पीएम मोदी के बीच की इस दोस्ती को आज दुनिया ने महसूस किया। कुछ ही घंटों की मुलाकात में दोनों नेताओं ने एक दूसरे को करीब 6 बार गले लगाया। इतना ही नहीं दोनों नेता एक दूसरे के काफी करीब भी दिखे।
28
यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दोस्ती के चलते प्रोटोकॉल तोड़कर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ट्रम्प का स्वागत करने पहुंचे। यहां से दोनों नेता साबरमती आश्रम गए। साबरमती आश्रम में पीएम मोदी खुद गाइड बने हुए नजर आए।
38
पीएम मोदी ने आश्रम के बारे में हर छोटी से छोटी जानकारी उन्हें दी। ट्रम्प ने आश्रम की विजिटर बुक में लिखा, मेरे महान मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद।
48
इतना ही नहीं दोनों नेता जब 22 किमी का रोड शो कर मोटेरा स्टेडियम पहुंचे, तो एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।
58
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रम्प को अमेरिका और भारत की दोस्ती का हितैशी बताया। उन्होंने कहा, ट्रम्प के शासन के दौरान भारत और अमेरिका के रिश्तों में काफी मिठास आई।
68
वहीं, ट्रम्प ने करीब 1.5 लाख लोगों को संबोधित करते हुए मोदी के संघर्ष की कहानी बताई। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन इस महान देश की यात्रा को भी रेखांकित करता है।
78
ट्रम्प ने कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में वे जीतकर आए हैं। आप सिर्फ गुजरात के लिए गर्व नहीं हैं, बल्कि आप इस बात के प्रतीक हैं कि भारतीय जो चाहें, उसे कैसे भी पूरा सकते हैं।
88
ट्रम्प शुरुआत से ही इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे पहले भी वे कई बार बयान जारी कह चुके हैं कि पीएम मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories