Published : Apr 27, 2020, 01:23 PM ISTUpdated : Apr 27, 2020, 01:28 PM IST
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां पर एक हॉस्पिटल पर ही कोरोना का संकट मंडराने लगा है। जहांगीरपुरी की स्थिति कितनी खतरनाक है उसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि नॉर्थ दिल्ली में कुल सात रेड जोन हैं, उनमें से 6 सिर्फ जहांगीरपुरी में हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल 2918 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 1987 एक्टिव केस हैं। 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 877 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
जहांगीरपुरी में बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल ही कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां अब तक 44 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
221
बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में 100 हेल्थ वर्कर्स ऐसे हैं जिनकी हेल्थ रिपोर्ट आनी है। अगर वह भी कोरोना से प्रभावित हुए तो स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है।
321
बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में पहला केस 20 अप्रैल को आया था। जब एक डॉक्टर कोरोना की चपेट में आया था। उसके बाद लगातार 3 डॉक्टर और 7 दूसरे हेल्थ वर्कर कोरोना की चपेट में आ गए।
421
जहांगीरपुरी में कोरोना के केस बढ़ने की वजह एक महिला को भी माना जा रहा है। महिला की कोरोना की वजह से मौत हो गई।
521
अप्रैल के शुरुआत में एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। लापरवाही वहां हुई कि किसी को पता नहीं था कि महिला की कोरोना से मौत हुई है।
621
महिला के अंतिम संस्कार में कई लोग पहुंचे। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें से 26 लोग एक ही परिवार के हैं।
721
बाद में मृतक महिला की रिपोर्ट आई, उसमें पता चला कि महिला की कोरोना की वजह से मौत हुई है।
821
जहांगीरपुरी में कोरोना के केस आने के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है। इलाके को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है।
921
जहांगीरपुरी में घर काफी छोटे हैं और जनसंख्या घनत्व ज्यादा है, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग मुश्किल हो जाती है।
1021
जहांगीरपुरी में 25-25 गज के इन घरों को कई-कई मंजिला बना दिया गया। टॉयलेट और बाथरूम ज्यादातर के कॉमन हैं।
1121
जहांगीरपुरी में एक टॉयलेट और बाथरूम को रोजाना 100 के करीब लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कोरोना को फैलने से रोकना मुश्किल हो जाता है।
1221
दिल्ली पुलिस प्रतीकात्मक कोरोना हेलमेट पहनकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रही है और घरों पर ही रहने का आग्रह कर रही है।
1321
कोटला मुबारकपुर में कुम्हार गली और चौपाल चौक के बीच का का इलाका और मजलिस पार्क में गली नंबर 3, 4, 5, की पहचान एक कंटेनमेंट जोन के रूप में की गई है।
1421
दिल्ली एम्स के ओएसडी कार्यालय में एक सुरक्षा गार्ड को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संपर्कों की ट्रेसिंग शुरू की गई है।
1521
इससे पहले एम्स में ट्रॉमा सेंटर, कार्डियोलॉजी विभाग और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के 3 नर्सिंग अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब सभी नर्सों को अस्पताल के नए निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
1621
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल जहांगीरपुरी के बिल्कुल साथ में हैं। हमारा काफी स्टाफ वहां से आता है। जहांगीरपुरी में एक ही जगह से बहुत सारे मामले आ चुके हैं उसमें अस्पताल के लोग भी हैं, ये लोकल स्प्रेड है। अब तक वहां 40 के करीब मामले आ चुके हैं।
1721
दिल्ली के सीएम ने कहा, LNJP में कल एक मरीज को प्लाज्मा दिया गया उनकी हालत बहुत नाजुक थी, आज सुबह तक उनकी तबियत में काफी अच्छा सुधार हुआ है। जो मरीज ठीक होकर जा रहे हैं उनसे हम प्लाज्मा देने के लिए कह रहे हैं।
1821
केजरीवाल ने साफ कर दिया कि कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी। केंद्र सरकार के आदेश को हम दिल्ली में लागू कर रहे हैं। जो रिहायशी इलाके में दुकानें हैं, एकल दुकानें हैं वो खुलेंगी। कोई मार्केट, शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स नहीं खुलेंगे।
1921
सीएम केजरीवाल ने कहा, भगवान ने हमारे बीच किसी धर्म की कोई खाई पैदा नहीं की है। जब भी किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के प्रति आपके मन में दुर्भावना आए तो सोचिएगा कि हो सकता है कि एक दिन उसका प्लाज़्मा आपके काम आए और आपकी जान बचाए।
2021
केजरीवाल ने कहा, 3 मई के बाद केंद्र सरकार लॉकडाउन पर क्या फैसला लेती है इस पर निर्भर करेगा कि हम दिल्ली में क्या फैसला लेते हैं। केंद्र सरकार के निर्णय के बाद हम अपनी आगे की दिशा तय करेंगे।
2121
दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 15 और जवानों जिसमें 1 सहायक उपनिरीक्षक, 4 हेड कांस्टेबल शामिल हैं इन सभी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.