नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ देश में जंग जारी है। संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन को एक महीना पूरा हो चुका है। दूसरा चरण के लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई को पूरी हो रही है। इन सब के बीच कई राज्य दूसरे राज्यों में फंसे अपने मजदूरों को लाने की व्यवस्था कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या लॉकडाउन को अभी आगे बढ़ाया जाएगा। उत्तर प्रदेश ने शनिवार से ही इसकी शुरुआत कर दी थी। मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र को पत्र लिखा है कि वहां के लोगों को वापस आने दें। महाराष्ट्र ने राजस्थान सरकार से अपने लोगों के लिए सेफ पैसेज मांगा है। छत्तीसढ़ ने भी कोटा में बसें भेजकर डेढ़ हजार छात्रों को बुलवा लिया है। जम्मू-कश्मीर ने भी अपने लोगों को अलग-अलग राज्यों से बुलाना शुरू कर दिया है।