बढ़ेगा लॉकडाउन? सभी राज्य अपने-अपने लोगों को बुलाने की कर रहे तैयारी, मजदूरों की ऐसे होगी घर वापसी

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस के खिलाफ देश में जंग जारी है। संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए देशव्‍यापी लॉकडाउन को एक महीना पूरा हो चुका है। दूसरा चरण के लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई को पूरी हो रही है। इन सब के बीच कई राज्य दूसरे राज्यों में फंसे अपने मजदूरों को लाने की व्यवस्था कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या लॉकडाउन को अभी आगे बढ़ाया जाएगा। उत्‍तर प्रदेश ने शनिवार से ही इसकी शुरुआत कर दी थी। मध्‍य प्रदेश ने महाराष्‍ट्र को पत्र लिखा है कि वहां के लोगों को वापस आने दें। महाराष्‍ट्र ने राजस्‍थान सरकार से अपने लोगों के लिए सेफ पैसेज मांगा है। छत्‍तीसढ़ ने भी कोटा में बसें भेजकर डेढ़ हजार छात्रों को बुलवा लिया है। जम्‍मू-कश्‍मीर ने भी अपने लोगों को अलग-अलग राज्‍यों से बुलाना शुरू कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 11:53 AM IST / Updated: Apr 26 2020, 05:31 PM IST

115
बढ़ेगा लॉकडाउन? सभी राज्य अपने-अपने लोगों को बुलाने की कर रहे तैयारी, मजदूरों की ऐसे होगी घर वापसी

क्‍या बढ़ेगा लॉकडाउन?
यह हाल तब है कि कई राज्‍य लॉकडाउन को 3 मई के बाद भी जारी रखना चाहते हैं। क्‍या प्रवासी मजदूरों को इसलिए बुलाया जा रहा है ताकि उन्‍हें अपने ही राज्‍य में रखा जाए। इसी दौरान, लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोला जाए। 

215

यह भी संभव है कि प्रवासी मजदूरों का संकट दूर करने के बाद, सावधानीपूर्वक आर्थिक गतिविधियां शुरू हों मगर लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी जाए। क्‍योंकि अगर प्रवासी मजदूरों के बाहर रहते लॉकडाउन बढ़ा तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। कई राज्‍यों से पिछले एक महीने में ऐसी तस्‍वीरें आ चुकी हैं।

315

देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में कई राज्‍य 3 मई के बाद भी सख्‍ती जारी रखना चाहते हैं। कोरोना पर बनी दिल्‍ली सरकार की कमिटी ने एक दिन पहले कहा था कि राष्‍ट्रीय राजधानी में 16 मई तक लॉकडाउन बढ़ाना पड़ेगा।

415

महाराष्ट्र सरकार प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने की कर रही तैयारी 
महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि वे प्रवासी मजदूरों के मसले पर केंद्र सरकार से बात कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि जो भी संभव होगा, वो किया जाएगा। हालांकि उद्धव ने साफ कहा कि 'एक बात तय है कि ट्रेनें चलने नहीं जा रहीं क्‍योंकि हमें भीड़ नहीं चाहिए। वर्ना लॉकडाउन को और आगे बढ़ाना पड़ेगा।'

515

कोटा से कश्‍मीर लौटेंगे स्‍टूडेंट्स
जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रिंसिपल सेक्रेट्री (प्‍लानिंग) रोहित कंसल ने बताया कि कल यानी सोमवार को कोटा से 376 कश्‍मीरी स्‍टूडेंट्स को लेकर बसें चलेंगी। 
 

615

उन्‍होंने कहा कि सब इंतजाम हो गए हैं। कंसल ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की। इससे पहले भी, जैसलमेर व अन्‍य जगहों पर फंसे स्‍टूडेंट्स व बाकी कश्‍मीरियों को वापस लाया गया है।
 

715

महाराष्‍ट्र में फंसे पंजाबी श्रद्धालु लौटे
नांदेड के तख्त सचखंड श्री हुजूर साहिब गया सिख श्रद्धालुओं का एक जत्‍था रविवार सुबह पंजाब लौट गया। ये सभी मार्च के महीने में वहां गए थे, तभी लॉकडाउन हो गया और ये सब फंस गए।

815

अपने लोगों को भी बुलाने की तैयारी में MP सरकार 
गुजरात में फंसे मध्‍य प्रदेश के सैकड़ों प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के बीच ही वापस लौट चुके हैं। 98 बसों में करीब 2400 मजदूरों को लाया गया। उनकी स्‍क्रीनिंग के बाद उन्‍हें जाने दिया गया। 

915

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश के बाकी हिस्‍सों में फंसे लोगों को भी लाया जाएगा। राजस्‍थान से भी एमपी के लोगों को लाया जा रहा है।

1015

सभी राज्यों ने स्पेशल ट्रेन चलाने का दिया सुझाव
शनिवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में कई राज्‍यों ने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का सुझाव दिया। 
 

1115

पंजाब, गुजरात, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्‍यों ने केंद्र सरकार से इस तरह के मूवमेंट्स के लिए प्रोटोकॉल तय करने की मांग की है। 

1215

कल सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे पीएम 
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बात करेंगे। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस मीटिंग में इस पूरी कवायद पर कोई देशव्‍यापी फैसला लिया जा सकता है।

1315

लाखों मजदूरों को वापस लाने की तैयारी में योगी सरकार 
लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के बाद सीएम योगी ने अब दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के तकरीबन 10 लाख प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का फैसला किया है। 

1415

शुक्रवार को टीम-11 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों व उनके परिवार को वापस लाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे।

1515

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अलग-अलग राज्यों की सरकारों से बात कर इसका पूरा रोडमैप बनाकर तीन दिन में उनके समक्ष पेश किया जाए। सभी राज्यों में तैनात नोडल अफसरों से मजदूरों की वापसी चरणबद्ध तरीके से कराने के लिए रोडमैप मांगा है। उन्होंने कहा है कि पहले उन लोगों की वापसी की जाए जो लोग अलग-अलग राज्यों में क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन की अवधि पूरी कर चुके हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos