किसी को बनाया मुर्गा तो किसी को मारा डंडा..लॉकडाउन के दौरान निकलने पर ऐसे मिली सजा

Published : Mar 25, 2020, 07:47 PM IST

बेंगलुरु. कर्नाटक में 24 घंटों के अंदर कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित कुल 51 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 3 मरीज ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके हैं,  जबकि एक की मौत हो गई है। कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। भारत में अब तक कोरोना के 598 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का असर देश के 25 राज्यों में देखा गया है। सबसे ज्यादा 116 मामले महाराष्ट्र में, केरल 109 केस के साथ दूसरे नंबर पर है। मिजोरम में पहला संक्रमित मिला।

PREV
14
किसी को बनाया मुर्गा तो किसी को मारा डंडा..लॉकडाउन के दौरान निकलने पर ऐसे मिली सजा
बुधवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने कहा कि एक बुजुर्ग महिला, जो हाल ही में मक्का से लौटी थी उसका निधन हो गया है।
24
बुजुर्ग महिला की मौत कोरोना की वजह से हुई या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अभी महिला के कोरोना वायरस टेस्ट का इंतजार किया जा रहा है।
34
श्रीरामुलु ने कहा, बुजुर्ग महिला मधुमेह, सीने में दर्द और कूल्हे के फ्रैक्चर से पीड़ित थी।
44
मौत की वजह की पुष्टि मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद की जाएगी। स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय के अनुसार, कर्नाटक में कोरोनो वायरस के 51 मामले सामने आए हैं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories