शोविक के स्कूल फ्रेंड पर 10 बार ड्रग सप्लाई का आरोप, सारा अली खान तक पहुंच सकती है जांच

Published : Sep 14, 2020, 11:46 AM IST

नई दिल्ली/मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई जोनल यूनिट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग नेक्सस के छह और लोगों को गिरफ्तार किया है। करमजीत सिंह, ड्वेन फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अरनेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) अदालत में पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, एनसीबी सूत्रों ने बताया कि सारा अली खान भी ड्रग पेडलर्स के सपर्क में थीं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।  

PREV
17
शोविक के स्कूल फ्रेंड पर 10 बार ड्रग सप्लाई का आरोप, सारा अली खान तक पहुंच सकती है जांच


ड्रग्स एंगल की पड़ताल कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की छापेमारी जारी है। सोमवार को एनसीबी की टीम ड्रग पैडलर सूर्यदीप मल्हौत्रा के घर छापा मारा।
 

27


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NCB के सूत्रों ने खुलासा किया था कि ड्वेन नाम का ड्रग पेडलर रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती के सीधे संपर्क में था। ड्वेन ने शोविक और सुशांत के घर पर कई मौकों पर दीपेश सावंत की मदद की थी। 
 

37

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोविक के स्कूल के दोस्त करमजीत पर आरोप है कि उसने सुशांत के कर्मचारी दीपेश सावंत और घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के जरिए 10 से अधिक बार ड्रग्स की सप्लाई की। 
 

47

करमजीत को एनसीबी ने शनिवार को शोविक को ड्रग्स पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिया था। रिया के अलावा ड्रग नेक्सस के संबंध में गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों की जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई है, जिसमें उसके भाई शोविक भी शामिल है।

57


रिया और शोइक के अलावा सुशांत के घर के मैनेजर सैमुएल मिरांडा और कर्मचारी दीपेश सावंत, कथित ड्रग पेडर्स जैद और बासित को भी गिरफ्तार किया गया है और उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद बायकुला जेल में हैं। 
 

67

रिया ने अपनी जमानत याचिका में दावा किया था कि उसे गलत तरीके से फंसाया गया है। जमानत याचिका में आरोप लगाया गया था कि उसे किसी महिला कांस्टेबल या अधिकारी की अनुपस्थिति में 6 से 8 सितंबर तक पूछताछ की गई थी, इसे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का उल्लंघन बताया।   

77

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories