नई दिल्ली/मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई जोनल यूनिट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग नेक्सस के छह और लोगों को गिरफ्तार किया है। करमजीत सिंह, ड्वेन फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अरनेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) अदालत में पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, एनसीबी सूत्रों ने बताया कि सारा अली खान भी ड्रग पेडलर्स के सपर्क में थीं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।