Published : Jan 13, 2020, 01:33 PM ISTUpdated : Jan 13, 2020, 01:41 PM IST
नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट पर 7 ऐसे लोगों के पकड़ा गया, जिन्होंने अपने पेट में 10 करोड़ रुपए की ड्रग्स छिपाई थी। पुलिस ने उन्हें चेकिंग के दौरान एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। सातों के पास 177 कैप्सूल्स थे, जिन्हें अफगानिस्तान से दिल्ली लाया जा रहा था। पेट से कैप्सूल निकलवाने के लिए आरोपियों को 10 दर्जन केले खिलाए गए।
एक्स रे में हुआ खुलासा : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान से दिल्ली लाई जा रही ड्रग्स को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पकड़ा। एनसीबी को खूफिया इनपुट्स मिले थे, जिसके बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही 7 आरोपियों की पहचान कर तलाशी ली गई। एनसीबी ने बताया कि सातों आरोपियों को तलाशी के लिए रोका गया। सामान से कुछ नहीं मिलने पर इनको स्कैनिंग और एक्स रे के लिए भेजा गया। इसके बाद जो दिखा वह हैरान करने वाला था। आरोपियों के पेट से ड्रग्स के कैप्सूल मिले। एनसीबी ने कैप्सूल निकलवाने के लिए आरोपियों को करीब 10 दर्जन केले खिलाए।
24
शहद और तेल की मदद से गोलियां पेट में डाली गईं : एनसीबी ने आरोपियों से पूछा कि गोलियां उनके पेट में कैसे गईं, तब उन्होंने बताया, शहद और एक खास तरह के तेल की मदद से गोलियों को पेट में डाला गया।
34
बिना खाए पीए आ रहे थे आरोपी : सातों आरोपी अफगानिस्तान से दिल्ली तक बिना कुछ खाए पिए आए। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि अगर वह कुछ खाते पीते तो गोलियां पेट में कहीं खो जातीं या फट सकती थीं।
44
होटल में निकालने का था प्लान : एनसीबी ने कहा कि सातों आरोपियों का प्लान था कि सभी गोलियों को होटल में जाकर निकाला जाए। सातों के पास 177 कैप्सूल्स थे। डॉक्टर ने रहमतुल्लाह से 28 कैपसूल, फैज से 38, हबीबुल्लाह और वदूद दोनों से 15, अब्दुल हमीद से 18, फजल अहमद से 37 और नूरजई कबीर से 26 कैप्सूल निकाले।