कहीं सुरंग खोद भाग न जाएं निर्भया के चारों दोषी, इसलिए तिहाड़ जेल में चुपचाप हो रहा ये इंतजाम

Published : Jan 13, 2020, 10:57 AM ISTUpdated : Jan 13, 2020, 11:00 AM IST

नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को जनवरी महीने में ही 22 तारीख को फांसी दी जाएगी। इसके लिए जेल में तरह-तरह की तैयारियां चल रही हैं। फांसी के लिए डमी ट्रायल भी हो चुका है, इसके अलावा रस्सी तख्त की जांच की जा चुकी है। वहीं अब खबर है कि निर्भया गैंगरेप के दोषी कहीं सुरंग खोदकर ना भाग जाएं, इसके लिए तिहाड़ जेल में 4 नए सेल तैयार कराए जा रहे हैं।

PREV
15
कहीं सुरंग खोद भाग न जाएं निर्भया के चारों दोषी,  इसलिए तिहाड़ जेल में चुपचाप हो रहा ये इंतजाम
जेल में बंद दोषियों पर पूरी निगरानी की जा रही है। यहां पर इन तमाम बातों का ध्यान रखा जाएगा कि कहीं ये सुरंग ना खोद लें, समय से पहले खुद जान ना दे दें या फिर इन पर कोई अन्य कैदी या जेल स्टाफ हमला ना कर दे। इनके लिए अब जेल नंबर-3 में चार नए सेल तैयार हो रहे हैं।
25
ये नए सेल फांसी के तख्ते के एकदम करीब उसी हाई सिक्युरिटी वॉर्ड में हैं, जहां कभी संसद हमले के दोषी आतंकवादी अफजल को रखा गया था। अफजल वाली सेल में भी चारों में से एक को रखा जा सकता है। इस सप्ताह इन्हें जेल नंबर-3 में शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि इन पर हर वक्त निगरानी होने के चलते जेल में सुरंग खोदने वाली आशंकाएं लगभग ना के बराबर हैं।
35
जेल सूत्रों ने बताया कि रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद सभी तरह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जेल के तमाम आला अधिकारियों ने फांसी के तख्ते वाली जेल नंबर-3 का दौरा किया। अधिकारियों ने यहां तैयार कराए जा रहे चारों सेल भी देखे। यहां टूटे-फूटे फर्श को ठीक कर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
45
नए सेल में कहीं भी इस तरह की कोई चीज नहीं लगाई जा रही है, जिसका इस्तेमाल इनमें से कोई फंदे की तरह कर ले। शुक्रवार को मुकेश की मां उससे मुलाकात करने आई थीं। हालांकि, जेल प्रशासन का कहना है कि यह अंतिम मुलाकात नहीं थी। परिवार से अंतिम मुलाकात होनी अभी बाकी है।
55
जेल सूत्रों का यह भी कहना है कि इनमें से विनय शर्मा जेल नंबर-4 में और अन्य तीन जेल नंबर-2 में बंद हैं। मरने से पहले इनकी बिहेवियर स्टडी भी कराई जा रही है। इसके लिए एक साइकेट्रिस्ट हर दिन इनसे बातें करते हैं। बताया जाता है कि फिलहाल इनके व्यवहार में किसी भी तरह का कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है। दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories