घटना 14-15 अप्रैल, 2008 की रात की है। खाना खाने के बाद शबनम, पिता शौकत अली, मां हाशमी, भाई अनसी और राशिद, भाभी अंजुम और फुफेरी बहन राबिया के अलावा भतीजा अर्श सब सोने चले गए। अचानक साजिश के तहत शबनम और उसके प्रेम सलीम ने अर्श का गला घोंट दिया, जबकि बाकी लोगों पर कुल्हाड़ी से दनादन वार कर दिए। इससे सभी की मौत हो गई।
(अपने परिवार के साथ बीच में शबनम)